एक प्यारा सा सपना
एक प्यारा सा सपना
एक प्यारा सा सपना जिसमे गुफा के अंदर बहुत बड़ा झरना था, और गुफा का दरवाजा बहुत छोटा था ,
उसमे बिराजमान थे शिव लिंग. जिसका में उस झरने से एक उपर से थोड़ी टूटी हुई मटकी से, झरने से पानी ला ला कर बहुत सर्धा से अभिषेक कर रहा था।
ये सपना देखने के बाद जब मेरी आँख खुली तो में इतना ख़ुश था की माने आज भगवान शिव ने मुझे अपने दर्शन दे कर इस तुच्छ से परणी पे एक बहुत बड़ा प्रोपकार कर दिया हो।
में इस प्यारे से सपने को हमेसा हमेसा के लिए याद रखूँगा।
ओम् नमः शिवाय।।।
Sanjeev Sharma
Comments
Post a Comment
Thanks For Your Feed Back And comment